Rajasthan: आज जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह की जंयती, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कही ये बात

Rajasthan: आज जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह की जंयती, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कही ये बात
Rajasthan: आज जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह की जंयती, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कही ये बात

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज यानी रविवार को जयपुर के संस्थापक और उनके पूर्व महाराजा सवाई जय सिंह की जंयती के मौके पर स्टेच्यू सर्किल पहुंच दीप प्रज्वलित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव भी मौजूद रहीं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर को एक नियोजित शहर के रूप में बसाया गया था। जो अपने स्थापत्य और चौड़ी सड़कों के लिए विख्यात था और आज भी हम जयपुर शहर की सदियों पर योजनाबद्ध तरीके से बनी सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर अब एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है और ये हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम जयपुर की विकास तो संजोने का काम करे। दीया कुमारी ने ज़ोर देकर कहा कि हेरिटेज को बचाने के साथ ही शहर को स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी न केवल सरकार और स्थानीय प्रशासन की है, बल्कि शहर के नागरिकों की भी है। इस मौक़े पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आवाह्न किया कि जयपुर शहर को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप तीन शहरों में शामिल करने के प्रयास किए जाएं।

पिछले साल एक करोड़ सैलानी आए जयपुर घूमने
पर्यटन सीजन में हर साल लाखों देशी विदेशी सैलानी राजस्थान घूमने के लिए आते हैं। विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस जयपुर पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। राजधानी जयपुर में कई विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, जो पर्यटकों की पहली पसंद है।

इसी वजह से जयपुर उन्हें खासा रास आ रहा है। पिछले 11 महीने में गोवा से भी ज्यादा सैलानी जयपुर घूमने आ चुके हैं। जयपुर में हवामहल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और सिटी पैलेस सहित कई पर्यटन स्थल हैं। जो पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है। हर साल अक्तूबर से पीक सीजन शुरू होता है, जो दो महीने तक जारी रहता है। पिछले साल पीक सीजन में कुल एक करोड़ सैलानियों ने जयपुर भ्रमण किया।